राजस्थान में कांग्रेस पर लंबे समय से हमलावर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती को बड़ा झटका लगा हैं. बता दे कि मायावती को यह झटका कांग्रेस ने दिया है. राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी के सभी छह विधायक कांग्रेस में शामिल होने से मायावती काफी तिलमिला गई हैं और उन्होंने कांग्रेस को धोखेबाज पार्टी की संज्ञा दे डाली है. आइए जानते है पूरी रिपोर्ट विस्तार से
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का सोमवार का रामपुर दौरा रद हो गया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव रामपुर में पार्टी के सांसद आजम खां के पक्ष में होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने वाले थे। माना जा रहा है कि अब वह चार-पांच दिन बाद रामपुर आएंगे। दौरा रद होने पर अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा और सरकार का साजिश बताया।
पाकिस्तान में एक सिख युवती को अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन कराने पर पंजाब में भी हंगामा मच गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधा है। उन्होंने इमरान खान को कड़ा पत्र लिख कर कड़ा एतराज जताया है। उधर भारत के एतराज के बाद पाकिस्तान ने इस मामले में कदम उठाया है। पाक सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
कश्मीर मुद्दे पर हर मंच से मुंह की खाने के बाद पाकिस्तानी नेता भारत के खिलाफ लगातार जहर उगल रहे है। कई नेता ऐसे हैं जो भारत में जेहाद और युद्ध की धमकी तक दे रहे हैं। पाकिस्तानी नेताओं की बयानबाजी का विदेश मंत्रायल ने कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है कि दुनिया अब पाकिस्तान की चाल समझ चुकी है। पाकिस्तान सिर्फ माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है।
कश्मीर से अनुच्छेद 370 के खात्मे के बाद से बौखलाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा युद्ध की धमकी दिए जाने पर अब भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा कड़ी प्रतिक्रिया दी गईं है. पाक पीएम इमरान के लिए गिरिराज सिंह ने कहा है कि, 'इमरान खान भस्मासुर है. जरुरत पड़ी तो हम उनका पिंडदान करेंगे और PoK भी लेकर रहेंगे.'
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी का असर हरियाणा कांग्रेस पर भी पड़ा। यदि यह प्रकरण नहीं होता तो कांग्रेस आलाकमान हरियाणा में पार्टी नेतृत्व पर फैसला कर चुका होता। पूरे मामले में यह माना जा रहा है कि हरियाणा कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन होगा। लेकिन, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बागी तेवर व लाख प्रयासों के बावजूद उनको प्रदेश इकाई की बागडोर मिलने की संभावना नहीं है। आलाकमान किसी सर्वमान्य नेता को कमान सौंपने का मन बना चुका है।
आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) पंकज गुप्ता को आगामी विधानसभा चुनाव में चांदनी चौक सीट से प्रत्याशी बना सकती है। पंकज गुप्ता वर्तमान में यहां से AAP विधायक अलका लांबा की जगह ले सकते हैं।
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर देश और दुनिया में शो की लहर है। देर रात को जैसे ही उनके निधन की खबर आई उन्हें चाहने वाला हर शख्स शोक में डूब गया। 40 साल से ज्यादा के राजनीतिक सफर में सुषमा स्वराज ने ना सिर्फ खुद को एक शानदार वक्ता और राजनेता के रुप में साबित किया बल्कि एक नर्म हृदय इंसान के रूप में भी जानी जाने लगी।
Article 370: गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के लिए सोमवार को ऐतिहासिक बदलाव के तहत राज्य से अनुच्छेद 370 हटाने की सिफारिश की और इस बाबत प्रस्ताव पेश किया। इसके अनुसार, जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया। लद्दाख भी अलग केंद्र शासित प्रदेश बनेगा।